श्री गुरुकुलम् नवागढ

प्रतिष्ठा पितामह पं. श्री गुलाबचंद जी 'पुष्प' की पुण्य स्मृति में ब्र. जयकुमार 'निशांत' एवं पुष्प परिवार के सहयोग से एवं नवागढ समिति द्वारा संचालित श्री गुरुकुलम्

शिक्षा सत्र 2023-2024: प्राकृतिक सुरम्य वातावरण के मध्य शिक्षा प्राप्त करने का अपूर्व अवसर
आपको सूचित करते हुऐ परम हर्ष हो रहा है कि प्रागैतिहासिक अतिशय क्षेत्र नवागढ़ (उ.प्र.) में प्राप्त साक्ष्यानुसार गुरुकुल परम्परा को जीवंत करते हुये श्री नवागढ़ गुरुकुलम् की स्थापना 1 जुलाई 2021 को की गई थी। जिसको चरितार्थ करते हये यहाँ एन.सी.ई.आर.टी. आधारित लौकिक शिक्षा के साथ जीवनोपयोगी व्यावहारिक ज्ञान, सशक्त अनुशासन, काव्यपाठ, व्याख्यान, संगीत, संस्कृत, योग, वास्तु, कला, ज्योतिष आदि विषयों की विशिष्ट शिक्षा योग्य एवं वरिठ शिक्षक द्वारा प्रदान की जाती है।

अतः इच्छुक अभिभावकगण 14 से 16 अप्रैल तक आयोजित प्रवेश चयन शिविर में छात्रों को प्रविष्ट करायें। प्रवेश चयन शिविर में चयनित छात्रों को ही गुरुकुल में प्रवेश दिया जायेगा।

प्रवेश हेतु इच्छुक छात्रों के अभिभावकगण विशेष जानकारी हेतु संपर्क कर सकते हैं- संपर्क सूत्र:- संस्थापक - ब्र. जय कुमार जी "निशांत" 79 74 0101 34, संयोजक- वीर चंद जैन नैकोरा 6261 84 28 75

श्री नवागढ़ गुरुकुलम्: शिक्षा सत्र 2023-2024 - प्रवेश फॉर्म (कक्षा 6-7)
गुरुकुलम् प्रवेश सूचना
गुरुकुलम् गतिविधिया-01
गुरुकुलम् गतिविधिया-02
______________________________________________________________________________________________________________